Raftaar Rebooted Episode 48 | Kiger V Nexon V Venue | Record fuel prices
953 views
Jun 19, 2021 08:38 PM
Raftaar Rebooted Episode 48 | Kiger V Nexon V Venue | Record fuel prices
रफ्तार रीबूटिड के इस एपिसोड में देखिए 3 बढ़िया सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के बीच एक मज़ेदार मुकाबला. भारतीय कार बाज़ार में शायद सबकॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट जिनता कड़ा मुकाबला किसी भी और सेगमेंट में नहीं है. रेनॉ काइगर के आने के साथ अब इस सेगमेंट में खरीदारों के पास चुनने के लिए कुल 9 कारें हैं और हर मॉडल के कई वेरिएंट भी हैं! इनमें से एक चुनना बिल्कुल भी आसान नहीं है. इसलिए हमने काईगर के सामने खड़ा कर दिया है ह्यून्दे वेन्यू और टाटा नेक्सॉन को.
इसके बाद हम नज़र डालेंगे पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों पर जिनमें 2021 की शुरुआत से ही लगातार इज़ाफा दर्ज किया जा रहा है और यह रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी हैं. भारत में इंधन की कीमतें रोज़ाना घटती-बढ़ती हैं जिसकी वजह कच्चे तेल की बढ़ती कीमत है. जैसे-जैसे कच्चा तेल महंगा होगा, वैसे-वैसे पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें भी बढ़ेंगी. लेकिन इंधन की रिकॉर्ड कीमत का ठीकरा हमारी टैक्स व्यवस्था के सर भी फूटता है. भारत दुनियाभर के उन देशों में शामिल है जहां पेट्रोल-डीज़ल पर सबसे ज़्यादा टैक्स वसूला जाता है. आईए जानते हैं कैसे.
Despite a tumultuous journey in recent seasons, Quartararo reaffirms his commitment to Yamaha, citing belief in their new approach and potential for success